Breaking

Your Ads Here

Monday, December 23, 2024

पिंक बॉल से खेला जाएगा 13वां ऑल इंडिया हेमा कोहली टूर्नामेंट

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान पर 26 दिसंबर से शुरू हो रहे 13वें ऑल इंडिया 20 - 20 हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट को इस बार पिंक बॉल से खेला जाएगा। 26 दिसंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। 

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 26 दिसंबर से 7 साल से 12 साल के क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच लीग आधार पर खेले जाने वाले इस ग्रुप में 6 टीमें जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल हापुड, आईटीआई क्रिकेट अकादमी, ऋषभ क्रिकेट अकादमी, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, ऋषभ क्रिकेट अकादमी, आईटीआई क्रिकेट अकादमी की दो टीमें भाग ले रही है। सीनियर ग्रुप में अमृतसर राजपूत वॉरियर्स, रुक्मणी क्रिकेट अकैडमी अमरोहा, नेशन क्रिकेट क्लब बुलंदशहर, टोरिश क्रिकेट क्लब अमृतसर, स्टैग ग्लोबल योद्धा, आईटीआई ब्लास्टर, ऋषभ क्रिकेट अकादमी, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी स्कूल, स्प्रिंगफील्ड क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद, राजपूत वॉरियर्स अमृतसर, मेरठ चैलेंजर की टीम में भाग ले रही है। टूर्नामेंट को सफल बनाने में विवेक कोहली, अर्जुन कोहली सी पी अग्रवाल आदि लोगों का विशेष योगदान रहा। 

प्रेस वार्ता के दौरान कुलदीप सिंह मीडिया प्रभारी, आईटीआई उदयवीर सिंह, प्रवीण सिंह, प्रवीण कुमार, रमाकांत चित्तौड़िया, अरमान अंसारी, प्रियांशु राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here