नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री अविनाश पांडे व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की जन विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्य वाहक अध्यक्ष अवनीश काजला व कार्यवाहक शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने आज पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यवाह जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर कार्यवाह अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि प्रदेश की जनता योगी सरकार के शासन से त्राहि त्राहि कर रही है, सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, यानी अपने नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ धार्मिक नीति अपना रही है। आम जनमानस की हर समस्या का केवल एक ही जवाब है योगी सरकार के पास हिंदू मुसलमान आये दिन कोई ना कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला एजेंडा सेट किया जाता है ताकि सरकार अपनी नाकामियों पर पर्दा डाल सके। मगर कांग्रेस पार्टी संकल्पित है सरकार की हर नाकामी से पर्दा उठाने के लिए हम सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे और मजबूर करेंगे सरकार को जनता की आवाज सुनने के लिए। हम 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे और सोई सरकार से जवाब मांगेंगे। चंद गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से सरकारी बिजली कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है, यह बात आईने की तरह साफ है कि निजीकरण की वजह से बिजली के दाम बहुत बढ़ जाएंगे और अंत में नुकसान आम उपभोक्ताओं को ही उठाना होगा। आगरा, ग्रेटर नोएडा में बिजली का निजीकरण पूरी तरीके से असफल हो चुका है, दुर्भाग्य यह है कि जनता को महंगी बिजली ही मिल रही है और फायदा निजी कंपनियों को हो रहा है सिर्फ गुजराती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार सारा कुचक्र रच रही है। प्रदेश में किसानों की समस्याएं प्रदेश में अन्नदाता किसानों के साथ भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है सरकार ने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया उल्टे उनकी परेशानियों में इजाफा किया है,अभी बुवाई के समय डीएपी की किल्लत पैदा हो गई और फिर उसकी काला बाजारी से किसान रोता रहा परेशान होता रहा मगर उसे मजबूर किया गया महंगी खाद खरीदने के लिए, सरकार ने कहा था कि किसानों का बिजली का बिल माफ किया जाएगा माफी तो छोड़िए बिजली के बिल बड़े हुए आ रहे हैं। प्रदेश के गन्ना किसानों का 7वो करोड रुपए से ऊपर का रुपया बकाया है।
देश के युवाओं की समस्याएं
युवाओं के रोजगार के अवसर बहुत कम है बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी भर्तियां भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुकी हैं जितनी सरकारी सेवाओं के लिए परीक्षाएं हो रही है या तो उनके पेपर लीक हो रहे हैं या सालों से उनके परिणाम नहीं आए हैं प्रतियोगी छात्र आए दिन अपनी जायज मांगों को लेकर लोकसेवा आयोग के भार खडे हैं और पुलिस की लाठियां खा रहे हैं।69000 शिक्षक भर्ती मामले में कोर्ट के यह कहने के बाद भी 1994 के आरक्षण नियमों का पालन नहीं हुआ फिर भी सरकार पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को उनके हक देने के लिए तैयार नहीं है हजारों युवा पिछले 5 साल से लखनऊ की सड़कों पर संघर्ष कर रहा है।
प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं
प्रदेश के अधिकतम सरकारी अस्पताल मे दवाइयां उपलब्ध नहीं है जिले के अस्पतालों को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया मगर सुविधाओं में कोई विस्तार नहीं किया गया है। आज भी अस्पतालो मे मर्म पट्टी से ऊपर पर कुछ नहीं होता है। राजधानी लखनऊ के सभी अस्पतालों में आंखों के ग्लूकोमा जैसे सामान्य जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
प्रदेश प्रदेश की धवस्ट कानून व्यवस्था
उत्तर प्रदेश में जंगल राज में परिवर्तित हो गया है अपराधी बेखौफ होकर जघन्य अपराधों को अंजाम दे रहे हैं,महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में चौथाई हिस्सा उत्तर प्रदेश का है,अपहरण की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं अभी कुछ दिन पहले अभिनेता मुस्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण ने पूरे प्रदेश को शर्मिंदा किया है।
100 से अधिक पुल अधूरे पड़े
अन्य मुद्दे ठंड शुरू हो गई है अभी तक प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मोजे और स्वेटर नहीं मिले हैं, प्रदेश में लगभग सभी सड़क टूटी हुई है और खस्ता हाल है 100 से अधिक पुल अधूरे पड़े हैं, कुछ दिन पहले बरेली में एक अधूरे पुल से पुल से गिर का तीन युवकों की मौत हो गई,रोज कोई ना कोई बड़ा एक्सीडेंट हो रहा है सरकार ने सड़क सुरक्षा पर कोई जमीन कार्य नहीं किया है।
हिन्दू मुस्लिम कर रही सरकार
उत्तर प्रदेश में इन अनगिनत समस्याओं का योगी सरकार के पास सिर्फ एक ही राग है हिंदू मुसलमान, हिंदू मुसलमान, हिंदू मुसलमान, बहराइच से लेकर संभल तक,मथुरा से लेकर काशी तक रोज कोई ना कोई ऐसा मुद्दा छोड़ दिया जाता है जिससे सामाजिक ताना-बाना कमजोर हो रहा है। भोली भाली जनता इस नफरत की लड़ाई में उलझ कर रह गई है हमारा विधानसभा का घेरा और सिर्फ घेराव नहीं है यह हमारा प्रयास है कि कुंभकरण नींद में सोई सरकार को जगाने का आम जनता के मुद्दों को सामने लाने का और जनता को न्याय दिलाने का।
पत्रकार वार्ता में कार्यवाहक प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, धूम सिंह गुर्जर, विनोद सोनकर, नईम राणा, तेजपाल डाबका आदि उपस्थिति थे।
No comments:
Post a Comment