नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। क्लब-60 ने शास्त्री नगर के टैगोर पार्क में बुधवार को 50 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि शिक्षासेतु की सदस्या पूनम सक्सेना ने अपने सुपौत्र आयडिन सिन्हा का जन्मदिन अभाव ग्रस्त छात्रों के साथ मनाया। स्वस्ति वाचन की प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी परीक्षा कराई व पुरस्कार बांटे। इसमे डोली प्रथम व सोनिया दूसरे स्थान पर रही। इन्हे नगद पुरस्कार व सभी 50 प्रतिभागियों को कापी,किताब,रजिस्टर व गीता प्रेस गोरखपुर का साहित्य दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र सक्सेना ने व संचालन हरि विश्नोई ने किया। नीरजा श्रीवास्तव पूनम सक्सेना,राकेश श्रीवास्तव,आर एम स्वामी,बी बी शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment