Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 11, 2024

आई क्यू ए सी द्वारा छात्राओं के लिए किया गया नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के निर्देशन में आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण प्रकोष्ठ के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु एक नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण जांच शिविर का आयोजन मैक्स हॉस्पिटल मेरठ के सहयोग से किया गया। 

शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने फीता काट कर किया। शिविर में नि:शुल्क परामर्श हेतु मैक्स हॉस्पिटल मेरठ से डा. सौमिल जैन (एमडी फ़िजीसियन) और डा. हेमलता गर्ग (कैंसर विशेषज्ञ) ने अपनी टीम के साथ छात्राओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं को सुना और उनके उपचार हेतु परामर्श दिया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित चिकित्सकों की निगरानी में मैक्स हॉस्पिटल गाजियाबाद से आए हुए तकनीशिनों के द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाने की सुविधा उपलब्ध की गई थी । शिविर में छात्राओं का बी पी और शुगर का निःशुल्क टेस्ट किया गया। शिविर में कुल 107 छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पंजीकरण करवा कर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई व स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया। 

स्वास्थ्य परीक्षण जांच शिविर के साथ ही मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय आइ.क्यू.ए.सी. एवं मिशन शक्ति समिति के तत्वावधान में महिलाओं में कैंसर की जागरूकता विषय पर व्याख्यान हेतु मैक्स हॉस्पिटल गाजियाबाद से चिकित्सक डॉ. हेमलता गर्ग व डा. सौमिल जैन महाविद्यालय में उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम की शुरुआत मिशन शक्ति नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह, अतिथियों , अध्यापकों , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं के स्वागत से किया गया व उनके द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा समस्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। अध्यक्षीय वक्तव्य में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने मिशन शक्ति समिति को सुंदर कार्यक्रम के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी व वर्तमान समय में सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी की जानकारी के प्रचार प्रसार की प्रासंगिकता की बात कही। 

डॉ. प्रेमलता गर्ग ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत अपने व्याख्यान में विस्तार से सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के कारणों , लक्षणों, चिकित्सकीय जांच, निदान व इसके रोकथाम के लिए वैक्सीन के बारे में बताया। 

डॉ. सौमिल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं बेझिझक अपनी कोई भी स्वास्थ्य से संबंधित समस्या उनके साथ साझा कर सकती हैं जिससे कि वह उन्हें सटीक, उचित परामर्श दे सके। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी एवं मिशन शक्ति नोडल अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार ने किया। 

समस्त आयोजनों में आईक्यूएसी और मिशन शक्ति समिति के सदस्यों प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो. अनीता गोस्वामी, प्रो. मोनिका चौधरी, प्रो. स्वर्णलता कदम, प्रो. गीता चौधरी, डा. सत्यपाल सिंह राणा, डा भारती शर्मा, डा. पूनम भंडारी, श्रीमती मनीषा भूषण और मैक्स हॉस्पिटल से श्री अभिषेक शर्मा की भागीदारी व सहयोग सराहनीय रहा। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों, एनसीसी कैडेटस और छात्राओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही.

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here