Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 11, 2024

सदर धर्म पुरी बच्चा पार्क की साफ सफाई को पहुंचे गांधी बाग के कर्मचारी, लोग हुए उत्साहित



अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। सीईओ के निर्देश पर सदर कैंट स्थित मौहल्ला धर्म पुरी में पार्क की साफ सफाई करने छावनी परिषद गांधी बाग के एक दर्जन कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचे। लोग हुए उत्साहित,  बोले छावनी अधिकारियों ने अवैध डेयरी/ कब्जा मुक्त व गंदगी से दिलाया छुटकारा और छोटे छोटे बच्चों को खेलने के लिए पार्क बनाकर दिया। 

वहीं गांधी बाग सुपरवाइजर राजकुमार शर्मा ने बताया, धर्म पुरी में बच्चों के खेलने को लेकर कुछ महा पुर्व पार्क स्थल बनाया गया था जिसमें बच्चों के लिए कुछ झूले व अन्य खेल कुद के यंत्र लगाए गए । इस पार्क की साफ सफाई व देखभाल के लिए कर्मचारियों को समय समय पर भेजा जाता है वहीं आज पार्क की सफाई कर कुडा उठाया गया तथा एक झूला अपनी जगह से उखड़ गया है जिसकी रिपोर्ट इंजीनियर सैक्शन को दी गई है वहीं उन्होंने बताया कुछ पेड़ पौधों को आवारा पशुओं ने नष्ट कर दिया है जल्द ही नये पौधे लगाए जायेंगे। आस पास के लोगों ने बताया साथ ही अवैध पशु डेयरी संचालक अपने गौवंश खुला छोड़ देते हैं। जिस कारण पार्क में गंदगी व पौधे नष्ट हो जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here