श्री गुरु तेग बहादुर के 349वां बलिदान दिवस पर किया उन्हें शत् शत् नमन
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया के नेतृत्व में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस व हिन्दू धर्म के रक्षक, सिक्ख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर शत् शत् नमन किया गया।
इस मौके पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस मौके श्री तितौरिया ने बताया कि आज बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस के साथ ही, सिक्ख धर्म के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस भी है। दोनों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री तितौरिया ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने जहां हिन्दू धर्म व बेसहारों की रक्षा के लिए अपना शीश दिल्ली के चांदनी चैक में बलिदान किया जहां आज कल गुरुद्वारा शीश गंज साहिब है वहीं दूसरी ओर बाबा साहेब ने संविधान में गरीब, किसान मजदूरों व पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को वह ताकत दी जिसके कारण सभी अपने मौलिक अधिकारों व अपनी धार्मिक आजादी से देश में रहने के लिए स्वतंत्र है। पर अफसोस की बात है कि आज केन्द्र व प्रदेश सरकारें इस संविधान को खत्म करने पर आतुर है। इनके तानाशाह रवैया के कारण आज देश का हर आम व्यक्ति परेशान है। किसान जिसे अन्नदाता भी कहा जाता है उसे अपनी मांगें मनवाने के लिए लगातार आंदेालन करना पड़ रहा है। पर सरकार द्वारा उनकी परेशानी दूर करने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा, जबकि किसान अपनी मांगों का हल बातचीत से करने की बात कहते है। यदि अब भी सरकार नहीं चेती तो सभी किसान भाईयों को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए।
इस मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सरदार अमनदीप सिंह, देवनगर, अंकुर चपराणा, ओमकार यादव, विनोद गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर,रिंकू कश्यप, संदीप कुमार महताब अल्वी विजय कुमार, पवन कुमार श्रीवास्तव अमित डेढ़ा, पंकज राणा, राजीव कुमार, मनीष, विशाल घाट, अरुण लखवाया, ज्ञानेन्द्र, दीपांशु तितौरिया, आशीष प्रधान, नसीम अहमद, सरदार परिवन्दर सिंह, डा0 अजय कुमार, एडवोकेट रियाज अख्तर, अजय यादव, ओमकार यादव, उमर कुरैशी, इरशाद अहमद एडवोकेट, हर्ष बंसल, सुशील तितौरिया आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment