Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 8, 2024

बेसिक लाईफ सपोर्ट (सीपीआर) सर्टिफिकेट ट्रेनिग कार्यक्रम किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. इंण्डियन सोसाईटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेरठ शाखा के तत्वावधान में रविवार को निशुल्क बेसिक लाईफ सपोर्ट (सीपीआर) सर्टिफिकेट ट्रेनिग कार्यक्रम का आयोजन बच्चा पार्क स्थित आईएमए मेरठ सभागार पर आयोजित किया गया।

यह वर्कशोप मेरठ के रैडकोस सौसाईटी के सदस्यो के लिये आयाजित किया गया,  जिसमे लगभग 55 डेलिगेटस ने भाग लिया। सर्वप्रथम संस्था के चैयरमेन डा. संदीप जैन ने बीएलएस ट्रेनिग की उपयोगिता के बारे मे बताया कि किस प्रकार किसी व्यक्ति के आक्समक हदय गति रूक जाने पर तथा चिकित्सक सहायता उपलब्ध होने से पूर्व कोई भी अन्य व्यक्ति उसकी धडकन तथा स्वांस क्रिया को सुचारू रूप से प्रदान कर सकता है। यदि यह समय से उपलब्ध हो जाये तो लगभग 50 प्रतिशत व्यक्तियो की जान बचायी जा सकती है। प्रत्येक मिनट बीतने पर बचने की सम्भावना 10 प्रतिशत कम हो जाती है। इस लिये इस प्रकार की ट्रेनिंग सभी सामान्य व्यक्ति अथवा विधारर्थीओ को मिलनी चाहिये,  क्योंकि इस प्रकार की घटना किसी भी स्थान मे कभी भी हो सकती है।
कार्यक्रम के अन्त मे मेक्स होस्पिटल के विशेज्ञयो द्वारा सभी को कृत्रिम शरीर के माध्यम से अभ्यस्थ कराया गया तथा प्रमाण पत्र वितरित करे गये। आज के कार्यक्रम मे डा. प्रदीप बंसल का विशेष सहयोग रहा। इस निशुल्क ट्रेनिग कार्यक्रम के सहयोजक मैक्स होस्पिटल पटपडगंज दिल्ली रहे।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here