नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में आज रोजगार प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह के द्वारा विधिवत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। आज के कार्यक्रम में छात्राओं को बीमा सखी महिला करियर एजेंट की योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए एलआईसी से विकास अधिकारी सुमित गोयल और वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रमोद पंत मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। श्री गोयल ने छात्राओं को बीमा सखी योजना के संबंध में स्पष्ट रूप से जानकारी प्रदान की, जिसमें उन्होंने बताया कि 18 से लेकर 70 वर्ष तक की कोई भी महिला जो कम से कम दसवीं पास हो इस योजना में बीमा एजेंट बन सकती है, जिसमें उन्हें प्रथम वर्ष ₹7000, द्वितीय वर्ष ₹6000 और तृतीय वर्ष ₹5000 प्रति माह कमीशन के रूप में मानदेय मिलेगा।
इसी क्रम में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रमोद पंत ने भी छात्राओं को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि छात्राएं किस प्रकार इस योजना से जुड़ सकती हैं। छात्राओं ने अपनी भावी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए दोनों अधिकारियों से इस योजना के संबंध में विभिन्न प्रश्न पूछे एवं संतोषजनक उत्तर मिलने पर संतुष्ट हुई।
इस अवसर पर करियर काउंसलिंग की समन्वयक प्रोफेसर भारती दीक्षित, डॉ अनीता गोस्वामी, डॉ आर सी सिंह, डॉक्टर उषा साहनी, डॉक्टर सुधा रानी सिंह ,डॉ पूनम भंडारी, डॉ मंजू रानी, डॉ रिचा राणा और डॉ नेहा सिंह उपस्थिति रहें।
No comments:
Post a Comment