Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 10, 2024

कोविंद हत्याकांड खुलासा करने की मांग, किसानों ने किया सीओ का घेराव


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़. क्षेत्र के गाँव आलमगिरपुर बढला निवासी किसान कोविद की 20 दिन पूर्व अपने खेत पर ग्राम अमीनाबाद उर्फ बड़ागांव गया था, जहां उसकी चाकू पेचकस से हमला कर हत्या कर दी थी. इस मामले का खुलासा न होने मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, मंडल सचिव वीरेंद्र सिंह, संयोजक अमरेंद्र सिंह, मेरठ मंडल अध्यक्ष मोंटी, जिला अध्यक्ष हापुड़ गुरदेव सिंह मृतक के परिजनों के साथ परीक्षितगढ़ थाने पहुंचकर सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला से जल्द ही घटना के खुलासा करने की मांग की,  यदि 14 तारीख तक घटना का खुलासा न हुआ तो संगठन थाने पर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगा. इस बीच कार्यकर्ताओं व सीओ सदर देहात की काफी झड़प हुई, बाद में घटना का शीघ्र ही खुलासा करने के आश्वासन पर शांत होकर वापस लौट गए. उनके साथ हंसवीर, गुड्डू सिंह, जगजीत सिंह, धीर सिंह, जिले सिंह, सुंदर चौधरी आदि साथ रहे.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here