रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़. नगर के रॉकलैंड इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को मानव अधिकार दिवस बहुत उत्साह के साथ मनाया गया. विद्यालय में विशेष प्रार्थना के अंतर्गत संविधान हमारे मौलिक अधिकारों के संबंध में एक नाटक का मंचन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं को संविधान के महत्व मौलिक अधिकारों की प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय में मानवाधिकार के संबंध में पोस्टर बनाए गए. निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय मानव अधिकारों की संबंध में कविता पाठ भी किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अमित गर्ग मानव अधिकार संबंध में विस्तार से जानकारी दी. वहीं प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने बच्चों को मानवाधिकार मनुष्यों के लिए निहित अधिकार है, उसे जाति राष्ट्रीय लिंग भाषा धर्म कोई भी नहीं है. उपप्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुशवाहा ने भी भारतीय संविधान का पालन करना चाहिए. राष्ट्रीय प्रतीक सम्मान है. इस मोके पर संचालन चंचल, अभय बंसल, कौशल रानी, देवराज त्यागी आदि का विशेष सहयोग रहा.
No comments:
Post a Comment