Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 22, 2024

संभल के हरिहर महादेव मंदिर को जल्द से जल्द मुक्त करने की मांग

अंकित जैन 
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर: आज हिंदू क्रांति सेना के संपर्क कार्यालय पर हिंदू क्रांति सेना के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें संभल के हरिहर महादेव मंदिर को जल्द से जल्द मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि सपा सांसद जियाउर रहमान वर्क को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए, क्योंकि आम आदमी के घर पर छोटी मोटी बिजली चोरी की जाती हो या दो 2-4 हजार रुपए का बिल रुक जाता है तो बिजली विभाग उसका कनेक्शन काट रिकवरी करने की धमकी देने लगते हैं मगर यहां सपा सांसद के घर करोड़ों रुपए की बिजली चोरी करने के बावजूद भी अभी तक सपा सांसद को गिरफ्तार नहीं किया गया/ 

इस दौरान हिंदू क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा द्वारा हिंदू क्रांति सेना में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे सक्रिय कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी दी गई, जिसमें प्रदीप चौधरी को जिला उपाध्यक्ष, सुशील कुमार व संजय कुमार को जिला सचिव, अंकुर कुमार को युवा नगर उपाध्यक्ष, रुद्र गोस्वामी को युवा नगर सचिव नियुक्त किया गया / इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को भगवा पटका पहनाकर उनका स्वागत करते हुए कहा कि हिंदू क्रांति सेना कि हिंदूवादी विचारधारा से प्रभावित होकर हिंदू वीर जुड़ रहे हैं, वही हिंदू नेताओं ने एक साथ अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि अफगानिस्तान काबुल में ऊंट- भेड़ -बकरी चराने वाले भारत में आकर हमारी फूट का लाभ उठाकर हमारे रूपए पैसे धन दौलत लूटकर भारत के प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिरों की बुर्चि तोड़कर गुंबद बनाकर अपने व अपने बाप दादाओ के नाम लिखवा कर कहते हैं यह मस्जिद हमारी है और भारत में ही तलवार की नोक पर या डर के मारे अपना धर्म बदलने वाले आज अपने आप को आक्रांताओं का वंशज बताते हैं.  

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे हिंदू नेता मनोज सैनी डॉक्टर योगेंद्र शर्मा प्रमोद अग्रवाल लोकेश सैनी आशीष शर्मा सुशील गर्ग सूरज सिसोदिया प्रेम चोपड़ा भारत खोखर जितेंद्र गोस्वामी आकाशदीप अभिषेक कुमार विशाल कुमार आदि /

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here