Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 11, 2025

देहरादून में धूमधाम से मनाई गई 2025 की लोहड़ी


नित्य संदेश ब्यूरो 
देहरादून। वेदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स समिति एवं वैष्णवी इंटरप्राइजेज की तरफ से शनिवार को होटल मधुबन में बहुत ही धूमधाम से लोहड़ी का आयोजन किया गया। 
इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने गणमान्य नागरिकों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा गतका का प्रदर्शन। विधायक सविता कपूर, दून इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डीएस मान, उत्तरांचल पंजाबी महासभा से जगदीश पाहवा, भाजपा पार्षद मोंटी कोहली, भाजपा पार्षद प्रत्याशी रोहन गोला, भाजपा पार्षद प्रत्याशी संतोख नागपाल, हरिद्वार से हिमेश कपूर, अशोक वर्मा, शिव वर्मा, श्रवण कुमार, हरीश डोरा, रविंद्र आनंद प्रत्याशी मेयर आम आदमी पार्टी, डॉ. प्रशांत भटनागर सुभारती, श्रवण कुमारजी, अशीष बिष्ट, भूपी चौधरू, अंशुमन डोगरा डेंटिस्ट, कार्तिक बजरंगी, रितु मित्रा, रमा गोयल, मुनीश तनेजा, जसमीत सिंह, पंकज मासूंजी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने ढोल पर खूब रंग जमाया। 
इस अवसर पर विप समिति की डायरेक्टर नलिनी तनेजा ने बताया कि यह प्रोग्राम सभी पंजाबियों को एकत्रित करने एवं पंजाबी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए मनाया गया है। शैला बिलाल,  रेणु कंवर एवं अभिषेक कपूर जज रहे। बहुत ही सुंदर प्रस्तुति रंजना शर्मा, किरण कोहली एवं रेनू कंवर द्वारा की गई। 
विनर रहे शारदा भटनागर, किरण कोहली,नीतू रावत, रक्षिमा, रंजना शर्मा, अंशुलजी। हुनर पंजाब दा कार्यक्रम के सूत्रधार रहे रवि ग्रोवर, मिनी मनिंदर मरवा, हनी गोगिया, देव अरोरा, भावना शर्मा एवं नेहा चौधरी। एंकर शुभम प्रजापति ने अपने हुनर से सबको बांधे रखा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here