Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 11, 2025

सैफी समाज 13 जनवरी को कराएगा मुशायरा

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
फलावदा। शनिवार को पूर्व चेयरमैन अब्दुस समद के आवास पर इमरान सैफी ने पत्रकारों को बताया कि 13 जनवरी दिन सोमवार रात्रि 8 बजे एक मुशायरा का आयोजन फलावदा के मदरसा दरबार में सैफ़ी समाज की जानिब से किया जा रहा है। जिसमें दूर दराज के शायर भी तशरीफ ला रहे है। यह जानकारी समाज सेवी इमरान सैफी ने पत्रकारों को दी। इस मौके पर मास्टर फैयाज नादिर, हाफिज महफूज माहिर, निसार अहमद फरीदी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here