नित्य संदेश ब्यूरो
फलावदा। शनिवार को पूर्व चेयरमैन अब्दुस समद के आवास पर इमरान सैफी ने पत्रकारों को बताया कि 13 जनवरी दिन सोमवार रात्रि 8 बजे एक मुशायरा का आयोजन फलावदा के मदरसा दरबार में सैफ़ी समाज की जानिब से किया जा रहा है। जिसमें दूर दराज के शायर भी तशरीफ ला रहे है। यह जानकारी समाज सेवी इमरान सैफी ने पत्रकारों को दी। इस मौके पर मास्टर फैयाज नादिर, हाफिज महफूज माहिर, निसार अहमद फरीदी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment