Breaking

Your Ads Here

Monday, December 9, 2024

कैपिटल अस्पताल जैसे अवैध कत्ल खाने चल रहे हैं मेरठ में, समय रहते लाइसेंस रद्द किया जाता तो नहीं जाती करिश्मा की जान: अंकुश चौधरी



आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क पर फूंका सीएमओ का पुतला

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क पर CMO का पुतला दहन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा व एसएसपी से मुलाकात कर अस्पताल संचालकों की गिरफ्तारी की मांग की।

अंकुश चौधरी ने कहा, आए दिन मेरठ जिले के निजी अस्पतालों में घोर अनिमितताओं के कारण लोगों की जान जा रही है, तमाम नियम कायदे कानून को ताक पर रखकर अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग आंख मूंद कर बैठा है, कैपिटल अस्पताल के पास न हीं फायर विभाग की NOC है, ना ही विद्युत सुरक्षा व लिफ्ट संचालन की एनओसी, परिणाम स्वरूप कैपिटल हॉस्पिटल रूपी बने अवैध कत्ल खाने में लिफ्ट गिरने से प्रसूता करिश्मा की मृत्यु हो गई। 

मेरठ में लगातार मरीजो की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। यह खुलासा अग्निशमन विभाग द्वारा हाल में कैपिटल अस्पताल के निरीक्षण में हुआ। यहां अग्निसुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे, जिसके लिए 20 नवंबर को फायर डिपोटमेंट द्वरा नोटिस भी जारी हुआ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कथन अनुसार शहर में 306 निजी अस्पताल संचालित हो रहे हैं लेकिन खुले आम क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की घोर अवहेलना की जा रही है । एक्ट में साफ-साफ अंकित किया गया है कि अस्पताल संचालन के लिए सबसे पहले मेरठ विकास प्राधिकरण से निर्माण का कंपटीशन सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है ( मात्र नक्शा स्वीकृत होना पर्याप्त नहीं है) उसके उपरांत CFO फायर विभाग की NOC देंगे और विद्युत सुरक्षा विभाग अपनी जांच के उपरांत विद्युत सुरक्षा व लिफ्ट संचालन की एनओसी देगे तब जाकर सीएमओ अस्पताल संचालक को संचालन की परमिशन निर्गत करेंगे। इन तमाम नियम कायदे कानून को धता बताते हुए अस्पताल संचालकों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा धड़ल्ले से संचालन की अनुमति दे दी गई ।

झाँसी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगी और वहाँ 12 नवजात शिशुओं की जलने से मृत्यु हो गई। पूरे प्रदेश के लोग सहमे हुए हैं अस्पताल जाने से डरते हैं और मेरठ के अंदर भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है अगर इस तरीके की घटना मेरठ में हो गई तो उसका जिम्मेदार कौन अधिकारी व विभाग होगा ?

हमारी मांग है कि 
1. मेरठ जिले में बिना फायर विभाग की NOC के चल रहे सभी अस्पतालों का लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाए।

2. जिन अस्पतालों ने NOC ली है उन अस्पतालों के निर्माण की समयबद्ध जांच आपकी अध्यक्षता में उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा हो।
3. आपकी अध्यक्षता में CMO, CFO ,VC MDA व विद्युत सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को शामिल कर जांच कमेटी का गठन हो जो तय समय सीमा में सभी अस्पतालों की गहनता से जांच कर अवैध अस्पतालों का संचालन बंद कराए ताकि ऐसे वीभत्स काण्ड की पुनरावृति न हो । 

आज के विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला सचिव नीलम शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आरजू कंडारी, मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेम कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश वरिस्ट उपाध्यक्ष गुरमिंदर सिंह, महानगर उपाध्यक्ष राहुल खटीक, जिला कोषाध्यक्ष रियाजुद्दीन, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, यूनुस अंसारी, बृजपाल फौजी, असगर सिद्दीकी, कुलविंदर कंडारी, अंकुर पाल, सुबोध धामा, सचिन वाल्मीकि, अजय कुमार, लक्ष्मी, सरोज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here