Breaking

Your Ads Here

Monday, January 20, 2025

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में क्रिकेटर सुरेश रैना देंगे युवा क्रिकेटरों को टिप्स


मिस्टर आईपीएल रहे सुरेश रैना युवा क्रिकेटरों को करेंगे प्रोत्साहित

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी स्थित आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को युवा क्रिकेटरों का जमावड़ा लगेगा। एक ओर जहां युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा, वहीं उन्हें मशहूर क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल रहे सुरेश रैना से क्रिकेट के गुर सिखने का भी मौका मिलेगा। सुरेश रैना आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स टीम के मेंटर भी हैं जो खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करने के लिये मंगलवार को आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी आ रहे हैं।

आईआईएमटी क्रिकेट एकेडमी मेरठ में मंगलवार को टेनिस बाल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग गैलेंट एलएलसीटेन-10 प्रतियोगिता के लिए ट्रायल होंगे। इस अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईआईएमटी मेरठ इन्वेडर्स टीम के मेंटर सुरेश रैना मौजूद रहेंगे। आईआईएमटी समूह के चेयरमैन श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने कहा कि महान क्रिकेटर सुरेश रैना का आगमन निःसंदेह युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करेगा। आईआईएमटी समूह के एमडी डॉ0 मयंक अगवाल ने कहा कि ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

गैलेंट एलएलसीटेन-10 प्रतियोगिताा का आयोजन लीजेंड लीग क्रिकेट की ओर से किया जा रहा है। ट्रायल में सफल खिलाड़ी आक्शन में शामिल होंगे जहां उनका बेस प्राइस 25 हजार रुपये रहेगा। आक्शन में खिलाड़ियों की बोली बेस प्राइस से अधिक जाने की संभावना है। इसके अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले 9 खिलाड़ियों को इलेक्ट्रिक बाइक्स और मैन आफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप कार प्रदान की जाएगी। लीग में सुरेश रैना, ब्रेट ली, क्रिस गेल, इरफान पठान, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ टीमों के मेंटर होंगे जिनसे मिलने का मौका भी खिलाड़ियो को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here