Breaking

Your Ads Here

Monday, January 20, 2025

डॉ. मैराजुद्दीन की याद में हुई शोक सभा

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। डॉ. मैराजुद्दीन की याद में एक शोक सभा जीएम मुस्तफा की सरपरस्ती में व्यक्त करने के लिए आयोजित की गई, जिसमें डॉ. मीराजुद्दीन साहब के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। इस मौके पर सभी सम्माननीय व्यक्तियों ने अपने दिवंगत साथी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा के लिए क़ुरआन शरीफ पढ़कर एतसाल-ए-स्वाब किया गया।

 सभा में शरीक होने वाले प्रमुख व्यक्ति थे:
 *जनाब जीएम मुस्तफा साहब (मेरठ)* 
 *मौलाना आबिद पचपेड़ा* 
 *क़ारी फुरकान हर्रा* 
 *डॉ. हाफिज बिलाल खिवाई* 
 *अफ़ज़ाल अहमद खिवाई* 
 *क़ारी मोहम्मद शाहिद धोलड़ी* 
 *अमीर जरीफ अहमद (औरंगाबाद)* 
 *मौलाना मुफ़ीदुल इस्लाम (बेहारमपुर)* 
 *मुफ्ती अबरार अहमद (मुल्हैड़ा)* 
 *डॉ. अनिस (भारत हॉस्पिटल, मेरठ)* 
 *डॉ. कुन्वर अनिस अहमद (मेरठ)* 
 *डॉ. रेहीस अहमद (मेरठ)* 
 *नसीम एडवोकेट (मेरठ)* 
 *हाजी रियाज साहब (मेरठ)* 
 *भाई अफ़ज़ल (मेज़बान)* 
 *मोहम्मद बाबर (विलद डॉ. मैराज साहब)* 
 *अनिस अहमद (मेरठ)* 

इस सभा की मेज़बानी अफ़ज़ल और मोहम्मद बाबर ने की। समापन पर मौलाना आबिद पचपीड़ा की दुआ के बाद इस रूहानी सभा का समापन हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने डॉ. मीराजुद्दीन की मगफ़िरत और उनकी आत्मा के सकून के लिए दुआ की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here