नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) के स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग द्वारा सोमवार को 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: ट्रांसफॉर्मिंग द फ्यूचर' विषय पर एक ऑनलाइन एक्सपर्ट टॉक का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के नवीनतम तकनीकी विकास, संभावनाओं और अनुप्रयोगों की जानकारी देना था, ताकि वे इस क्रांतिकारी तकनीक की गहरी समझ विकसित कर सकें।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महक जैन (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, वाइल्ड ओक) ने अपने गहन अनुभवों और ज्ञान के आधार पर एआई के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे एआई विभिन्न उद्योगों को परिवर्तित कर रहा है और भविष्य में इसके अनुप्रयोगों की असीम संभावनाएं हैं। उनके वक्तव्य में एआई के विकास, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, और एथिक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों का समावेश रहा। मिस जैन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्मार्ट सिटी, स्वचालित वाहन, और उद्योगों में एआई के उपयोग को विस्तार से समझाते हुए बताया कि यह तकनीक हमारे दैनिक जीवन को कैसे सरल और प्रभावी बना रही है।
कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर (डॉ.) निधि त्यागी, निदेशिका, स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल साइंसेज एंड इंजीनियरिंग ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नए अवसरों और चुनौतियों के बारे में अवगत कराया और उन्हें इस क्षेत्र में अपना कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समन्वयक **असिस्टेंट प्रोफेसर अविनव पाठक** ने प्रतिभागियों को एआई आधारित उपकरणों और परियोजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया।
इस कार्यक्रम में एम.एससी साइबर फोरेंसिक्स, एम.टेक एआई/एमएल, और इंजीनियरिंग के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्रों ने विशेषज्ञ से एआई की सुरक्षा, नैतिकता, और विभिन्न उद्योगों में इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर प्रश्न पूछे, जिनका विस्तार से उत्तर दिया गया। कार्यक्रम में (डॉ.) ममता बंसल, डॉ विनीत विश्नोई,राजेश पांडेय, राजीव कुमार, विजय माहेश्वरी, सुरभि सरोहा, निम्रा, शिखा चौधरी, रूचि, और हर्षित सहित विभाग के अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।
इस ऑनलाइन एक्सपर्ट टॉक ने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नई दृष्टि प्रदान की और उन्हें इस उभरती तकनीक के प्रति अधिक जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति का धन्यवाद किया गया, और इस सत्र को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बनाने के लिए सभी के योगदान की सराहना की गई।
No comments:
Post a Comment