Breaking

Your Ads Here

Monday, January 20, 2025

विज्ञान एवं गणित शिक्षण की कार्यशाला "सरस्वती विद्या मन्दिर" गंगानगर में हुई


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। जाने-माने संस्थान विद्या प्रकाशन मन्दिर के तत्वाधान में आयोजित विज्ञान एवं गणित शिक्षण की कार्यशाला "सरस्वती विद्या मन्दिर" गंगानगर में अपने निर्धारित उद्देश्य के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

विज्ञानोत्सव के कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर पर राष्ट्र की सर्वोच्च शैक्षिक संस्था एन० सी० आर०टी० से सम्बद्ध अन्तराष्ट्रिय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद् प्रो० बी० पी० श्रीवास्तव (भौतिक विज्ञान), प्रो० एक के बख्शी (रसायन विज्ञान) क्या प्रो० हुकुम सिंह (गणित) ने अपने-अपने विषयों से समब्निधत सारगर्मित विचार अभिव्यक्त किये, सभी वक्ताओं ने तीन विभिन्न सत्रो मे महत्वपूर्ण तथा उपयोगी व्याख्यान दिये जिसमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सन्दर्भ में अधुनातन पाठ्यक्रम, शिक्षण नितियो, आव्यूहो तथा मॉडलस को केन्द्रित करके विचार प्रस्तुत किये ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ, जिसे सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालिज के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात आयोजक डॉ. जय शंकर आत्रेय ने विषय का प्रतिपादन किया। कार्यक्रम का संचालन डा० रोहित खोखर ने किया।

कार्यशाला के समापन समारोह में अतिथिगणों व प्रतिभागी शिक्षको को सम्मनित किया गया व प्रमाण पत्र वितरित किये गये, प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियो मे कनोहर लाल इण्टर कालिज मेरठ से डा० सन्त कुमार जी, सरस्वती इन्टर कालिज गंगा नगर के प्राचार्य योगेश कुमार त्यागी, एसडी इन्टर कालिज से राम कुमार त्यागी ,एसएसडी इंटर कॉलेज से राजीव कुमार, अजय शर्मा, राधेश्याम,मोहित सिंहवाल आदि ने प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम के अन्त में विद्या प्रकाशन के चेयरमैन सुरेन्द्र जैन व एमडी सौरभ जेन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में राजीव ओवराय, अंकित चौधरी, दीपक मालिक, मयंक पाठक दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here