Breaking

Your Ads Here

Monday, January 20, 2025

कब्रिस्तान में अवैध रूप से डाला जा रहा है कूड़ा-कचरा: मुतवल्ली


अशोक कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा लगातार अवैध रूप से कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है, जिसका विरोध कब्रिस्तान के मुतवल्ली ने किया तो शरारती लोग उनसे भीड़ गये। 

मुतवल्ली द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची फैंटम पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले गई। थाना कंकरखेड़ा अंतर्गत रोहटा रोड पर स्थित एक कब्रिस्तान है जिसके कमेटी अध्यक्ष/मुतवल्ली मुमताज सैफी है. उनका आरोप है कि कुछ शरारती तत्व बहार से ठेले में कुड़ा कचरा भरकर कब्रिस्तान की भूमि पर लगातार डाल रहे है. आज मौके पर कुड़ा डालने से रोका तो अज्ञात व्यक्ति हठधर्मि पर उतर आए इस घटना की पुलिस में शिकायत की गई है। उन्होंने बताया की कब्रिस्तान की भूमि पर कुछ आसपास के शरारती तत्व जानबूझकर कूड़ा करकट डालकर एक विशेष समुदाय के कब्रिस्तान को डिस्टर्ब करने की कोशिश की जा रही है
   
वहीं उन्होंने बताया नगर निगम अधिकारियों से भी इस कुडे के ढेर को उठाने कई बार कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आज उन्होंने निगम मुख्यालय लखनऊ शिकायत की है.

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here