नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. ऑल इंडिया लाइट्स यूनियन मेरठ के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान व सचिव देवेंद्र चौधरी के आवाहन पर इलाहाबाद के जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उनका विश्व हिंदू परिषद की मीटिंग में जाना और मुस्लिम कम्युनिटी को टारगेट कर गैर संवैधानिक भाषण देना के विरोध में आज जिला अधिकारी के माध्यम से भारत के चीफ जस्टिस को ज्ञापन सोपा, जिसमें मेरठ कचहरी के भारी तादाद में सीनियर अधिवक्ताओं ने बढ़-चल कर हिस्सा लिया और जस्टिस शेखर यादव को बर्खास्त करने की मांग की. इस मौके पर ऑल इंडिया लायर स्विंग के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार खान, सचिव देवेंद्र चौधरी के साथ सैयद मोहम्मद जमीन एडवोकेट महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी मेरठ, दरबार उमर एडवोकेट जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी मेरठ, शेख जमा खान, एडवोकेट सरताज आलम गाजी, एडवोकेट माजिद अली चौहान, एडवोकेट महताब अली राणा, एडवोकेट प्रवीण भारती, एडवोकेट सोवीर सिंह धामा, एडवोकेट रजनीश कुमार एडवोकेट आदि सीनियर अधिवक्ता लोग मौजूद रहे.
No comments:
Post a Comment