अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में आयोजित पाँच दिवसीय ‘मेरठ महोत्सव’ 21 से 25 दिसंबर 2024 तक भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में आयोजित किया जाएगा। मेरठ में इस प्रकार के महोत्सव का आयोजन पहली बार हो रहा है, जो कला, संस्कृति, व्यापार, और उद्योगों की भव्यता का उत्सव होगा। जिसका उद्देश्य मेरठ की विशेष पहचान को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उजागर करना है। यह जानकारी मंगलवार को दीपक मीणा ने एनआईसी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस महोत्सव में ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ थीम के तहत स्थानीय कारीगरों को नए बाजारों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने बताया की 21 दिसंबर को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास अपने काव्य पाठ से उद्घाटन करेंगे। 22 दिसंबर को प्रख्यात अदाकारा और नृत्यांगना हेमा मालिनी, 23 दिसंबर बालीवुड गायिका नीति मोहन, 24 दिसंबर को सूफियाना गायिका हर्षदीप कौर औरं 25 दिसंबर को प्रसिद्ध संगीतकार शंकर महादेवन महोत्सव के समापन समारोह को अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रेस वार्ता में सीडीओ नूपुर गोयल भी मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment