सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर: हिंदी भाषा की साहित्यिक संस्थाओं को एक मंच पर आपस में सौहार्द व समरसता की भावना से लाने के उद्देश्य से शहर की लब्धप्रतिष्ठित संस्थाओं को वामा साहित्य मंच के तत्ववधान में अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति में रविवार को वामा साहित्य मंच ने एक अनूठे आयोजन में साहित्य व भाषा को समर्पित इंदौर की प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि-पदाधिकारियों का अभिनंदन किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विकास दवे (निदेशक, साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन,भोपाल) ने की.उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि शहर का साहित्य परिवार एक साथ आगे बढ़े इसलिए जरूरी है कि इस तरह एक छत के नीचे हम एकत्र होते रहें और साहित्य को समृद्ध करने के प्रयास जारी रखें...समान साहित्यिक उद्देश्य के लिए सभी संस्थाओं से संगठन और संगठन से परिवार बनता है। यह शक्ति को बहुपगुणित करता है। इस साहित्यिक परिवार का ही व्यास बढ़ाना है। सम्मानित संस्थाओं में मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति,हिंदी परिवार, सूत्रधार, क्षितिज़, मप्र लेखक संघ, इंडियन सोसायटी ऑफ ऑथर्स, विचार प्रवाह मंच, अखंड संडे, मातृभाषा उन्नयन संस्थान और जनवादी लेखक संघ शामिल रहे.
आरंभ में संगीता परमार ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की,सुषमा शर्मा और सखियों द्वारा समूह गीत गाया गया. अतिथि स्वागत डॉ. प्रेम कुमारी नाहटा और शारदा मंडलोई ने किया,अध्यक्ष इंदु पाराशर ने स्वागत भाषण दिया. उपाध्यक्ष ज्योति जैन और वैजयंती दाते ने भी विचार व्यक्त किये. संस्था प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संचालन स्मिता नायर ने किया.आभार स्मृति आदित्य ने माना.
No comments:
Post a Comment