नित्य संदेश, मेरठ. “मेरठ महोत्सव” (21-25 दिसम्बर) में आज ज़िले की 662 ग्राम पंचायतों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 9 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत नंगली किठौर को भी थीम “स्वस्थ गाँव” में पंचायती राज विभाग द्वारा दिए गए 9 बिंदुओ पर खरा उतरने के लिए सर्वश्रेष्ठ 9 ग्राम पंचायतो में स्थान दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकान्त वाजपेयी एवं मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने ग्राम प्रधान ब्रजबाला पत्नी प्रहलाद सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की। सम्मानित होने के उपरांत ग्राम प्रधान ब्रजबाला ने मंच से सम्बोधन करते हुए समस्त ग्रामवासियों एवं समस्त सहयोगियों का धन्यवाद किया तथा इस सफलता का श्रेय समस्त ग्रामवासियों एवं समस्त अधिकारियों को दिया।
No comments:
Post a Comment