Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 24, 2024

श्री अन्न-मिलेट्स कार्यक्रम की कार्यशाला गोष्ठी का किया गया आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठउत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अन्न-मिलेट्स कार्यक्रम की कार्यशाला गोष्ठी का आयोजन भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) महोत्सव में किया गया।

गोष्ठी/मेले में भारी संख्या में कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर श्री अन्न-मिलेट्स कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों के विचार सुने। गोष्ठी कार्यशाला में वक्ताओं द्वारा उपस्थित कृषकों को श्री अन्न-विलेट्स कार्यक्रम को अपनाने एवं मोटे अनाज का उत्पादन करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मिलेट्स कार्यक्रम में मिलेट्स से तैयार रेसिपी की विभिन्न स्टाल भी लगाये गये। बीना यादव (वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र हस्तिनापुर) द्वारा व्यार बाजारा रानी, सामा, कोदी की खेती करने मोटे अनाज का उत्पादन करने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक किया गया, अवगत कराया गया कि अपने दैनिक मौजन में मिलेट्स को सम्मिलित कर विभिन्न बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। क्योंकि मिलेट्स समस्त पोषक तत्वों से भरपूर होते है। डा. सत्यवीर सिंह सिरोही (सेवा निवृत्त, संयुक्त निदेशक नियोजन विभाग) द्वारा मोटे अनाज का उत्पादन करने की तकनीकी कृषि में विविधिकरण कर आय दोगुनी करने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here