नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: नगर निगम के वार्ड नं0 73 जैदी फार्म में सफाई व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में नगर आयुक्त से शिकायत की गई है. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के उत्तर प्रदेश कार्य समिति सदस्य काज़ी शादाब ने बताया कि जैदी फार्म में चारों तरफ गन्दगी का ढेर लगा है। नालियां कूड़े से अटी पड़ी हैं, नालियों का पानी गन्दगी के कारण सड़कों पर आ गया है तथा सड़क पर जगह-जगह सिल्ट पड़ी है जिससे लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानी हो रही है तथा सर्दी के दिनों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। विशेष रूप से ईमली वाली मस्जिद से लेकर बाले मियां तक नालियों का बुरा हाल है, नगर निगम द्वारा कई दिनों तक सफाई नहीं करायी जाती है जिससे गन्दगी बढ़ जाती है।
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड नं0 73 में सफाई व्यवस्था के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है. सुपरवाईजर की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है, पूरे वार्ड में कहीं भी सफाई कर्मचारी नजर नहीं आते हैं और न ही यह पता लग पाता है कि वार्ड में कितने सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं। यह गम्भीर विषय है जिसकी जांच कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment