नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तत्वावधान में भारत के स्वतंत्रता संग्राम की अद्वितीय वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित व उनके योगदान को समर्पित एक प्रेरणादाई लघु नाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी विभाग की प्रतिभाशाली छात्रा यशिका एवं निकिता (एम.ए. द्वितीय वर्ष) ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायक गाथाओं में से एक को बड़े ही जोश और ऊर्जा के साथ नाटकीय शैली में प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित और मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदया प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह द्वारा मां शारदे पर माल्यार्पण कर किया गया। संयोजन एवं संचालन प्रो. सुधा रानी सिंह डी0 लिट्0, हिन्दी विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं को झांसी की रानी की शौर्य गाथा, उनके अदम्य साहस, मातृभूमि के प्रति उनकी अटूट निष्ठा एवं देश की माटी के लिए उनके बलिदान को स्मरण करने, उनकी प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाने और नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय से भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment