Breaking

Your Ads Here

Tuesday, December 10, 2024

ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया कर रहा मदरसों का प्रांतीय सम्मेलन


नित्य संदेश ब्यूरो 
लखनऊ. ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया द्वारा आयोजित मदरसों का प्रांतीय सम्मेलन कल यानी बुधवार को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन को लेकर पूरे सूबे के मदरसों में भारी उत्साह है और प्रत्येक जिले से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों के अलावा मदरसों के जिम्मेदार, प्रबन्धक, शिक्षक और कर्मचारी अपने-अपने स्रोतों से लखनऊ आ रहे हैं। 

 उक्त आशय की जानकारी आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से देते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव वहीदुल्लाह खान सईदी ने बताया कि काफी समय से मदरसों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में भय एवं चिंता का माहौल बना हुआ है। मदरसों के शिक्षकों और कर्मचारियों का हर स्तर पर शोषण हो रहा है, इसी शोषण को रोकने और उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान और सरकार और मदरसों के संचालकों के बीच संवादहीनता को खत्म करने के लिए एसोसिएशन ने यह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। 5 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए ऐतिहासिक फैसले के बाद इस सम्मेलन का महत्व और बढ़ गया है। 

सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री चेत नारायण सिंह एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक एवं विधान परिषद में प्रश्न एवं सन्दर्भ समिति के अध्यक्ष डॉ. राज बहादुर चंदेल भी शामिल होंगे। 

वहीदुल्लाह खान सईदी ने बताया कि सम्मेलन में विशेष रूप से कामिल व फाजिल स्तर के मदरसों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से संबद्धता, सहायता प्राप्त मदरसों में उच्च आलिया के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की वेतन दर में संशोधन, मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को प्रांतीय सरकार द्वारा वेतन भुगतान और आधुनिक विषयों के लिए राज्य सरकार द्वारा योजना जारी करने, मदरसा मिनी आईटीआई प्रमाण पत्रों की मान्यता, कर्मचारियों और शिक्षकों को नियमित मासिक वेतन जारी करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करते हुए उनके समाधान के लिए कार्रवाई की जाएगी। 

इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मौलाना तारिक शम्सी, सचिव शमशाद अहमद, मौलाना अब्दुल माजिद संगठन सचिव जुनैद अहमद, प्रवक्ता मौलाना अब्दुल्ला बुखारी, आयोजन समिति के सदस्य मौलाना उजैर आलम और मुहम्मद कासिम आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here