नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम शासन के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तत्वावधान में हिंदी विभाग द्वारा एक स्लोगन प्रतियोगिता विषय "नारी शक्ति एवं सामाजिक परिवर्तन" का आयोजन किया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने नारी शक्ति एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए स्लोगन के माध्यम से नारी शक्ति, बालिका शिक्षा की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए इससे होने वाले सामाजिक परिवर्तन पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किऐ। इस स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभाग की प्रोफेसर (डॉ0) स्वर्ण लता कदम द्वारा किया गया । स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु oनेहा सतीजा, (बी.ए द्वितीय वर्ष,) द्वितीय स्थान पर कु0निकिता रानी(एम.ए. द्वितीय वर्ष) एवं क्योंप्रिया राजे ,बी ए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर जया शर्मा (बी.ए.द्वितीय वर्ष) तृतीय स्थान रहीं। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रोo स्वर्णलता कदम के द्वारा किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 अंजू सिंह ने समस्त विजयी छात्राओं को बधाई दी। स्लोगन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में मिशन शक्ति नोडल अधिकारी प्रो0 लता कुमार एवं डॉ0 मनीषा भूषण ( समाजशास्त्र विभाग ) रही।
No comments:
Post a Comment