नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. महाविद्यालय के संगीत विभाग में स्नातकोत्तर ठुमरी गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डॉक्टर प्रो. डॉ अंजू सिंह द्वारा किया गया।उपशास्त्रीय गायन ठुमरी शैली पर आधारित कई प्रकार की ठुमरिया छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई।
इन छात्रों में प्रथम स्थान पर एम ए lll सेम की छात्रा कुमारी संजना एव परमजीत कौर प्रथम स्थान पर रहे. द्वितीय स्थान पर कुमारी विशाखा एम ए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान नैना एम ए प्रथम वर्ष रही। महाविद्यालय प्राचार्य ने समस्त छात्रों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमारी विलुप्त होती हुई गायन शैलियों को हमें संजो कर रखना होगा और यह कार्य हमारे संगीत विभाग की छात्रा ही कर सकती हैं। प्रतियोगिता के दौरान डॉ पारुल मलिक एवं डॉ मंजू रानी निर्णायक रूप में उपस्थित रही डॉ शालिनी वर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन डॉ राधा रानी द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment