Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 12, 2024

13वां ऑल इंडिया टी 20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 26 से



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर 26 दिसम्बर से हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। 

टूर्नामेंट के चेयरमैन विवेक कोहली ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाकों में इस टूर्नामेंट में सात साल से 12 साल तक की टीमो का उद्घाटन 26 को होगा। जिसमें सभी खिलाड़ियों को विजेता उपविजेता की ट्रॉफी के साथ साथ सभी टीम को प्रमाण पत्र व मोमेंटो के साथ साथ बेस्ट बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मेन ऑफ दी सीरीज के साथ साथ विशेष पुरुस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला क्रिकेट टीम जो कि मंडल स्तर पर जीतकर आयी है, उनमें तुलसी, डोली, प्रियांशीका, रेनू पाल,ईशा को सम्मानित किया जाएगा। 

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि अंडर 7 से 12 साल में जीडी गोइंका पब्लिक स्कूल हापुड़, आईटीआई जूनियर 1 व 2, ऋषभ क्रिकेट अकेडमी ए व बी, जीडी गोइंका 2, टीम भाग ले रही हैं। सीनियर वर्ग में अमृतसर राजपूत वॉरियर ब्लू, स्प्रिंगडेल्स क्रिकेट अकेडमी मुरादाबाद, रुक्मणि क्रिकेट अकेडमी अमरोहा, राजपूत वॉरियर्स अमृतसर, टॉरस क्रिकेट अकेडमी अमृतसर, नेशनल क्रिकेट अकेडमी बुलंदशहर, आईटीआई क्रिकेट अकेडमी मेरठ, गुरु नानक क्रिकेट अकेडमी हापुड़, देव क्रिकेट अकेडमी दिल्ली, ऋषभ क्रिकेट अकेडमी मेरठ, ऋषभ अकेडमी स्कूल प्रतिभाग कर रही हैं।जिसमे विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता को 15 हजार के साथ सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here