मकर संक्रांति का त्योहार भगवान सूर्य की पूजा के लिए समर्पित है: आचार्य प्रदीप गोस्वामी
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मकर संक्रांति के पर्व पर मंगलवार को शहर के प्रमुख मंदिर मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर कैलाश प्रकाश स्टेडियम चौराहा साकेत मंदिर में पूजन, अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन आचार्य प्रदीप गोस्वामी की अगुवाई में किया गया। जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन में आहुति देकर व प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया।
आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने कहा कि आज से ही सूर्य भगवान दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। आज से ही धनु राशि का मकर राशि में संक्रमण होता है। आज के दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इस पर्व पर उड़द व तिल की खिचड़ी खाने का प्रावधान है। आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है।
उन्होंने बताया कि सूर्य और शनि का सम्बन्ध इस पर्व से होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण है, मान्यता है कि मकर सक्रांति त्योहार पर सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने के लिए आते हैं, इसी समय धनु खरमास समाप्त होता है, इसलिए यहां से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, मकर संक्रान्ति के अवसर पर गंगास्नान एवं गंगातट पर दान को अत्यन्त शुभ माना गया है।
इस अवसर पर आचार्य प्रदीप गोस्वामी, डॉ. अनिल कुमार चौहान, सुमन चौहान, कामेश शर्मा, विपुल सिंघल, हिमांशु वर्मा, विपिन कुमार छाबड़ा पिंकी छोले भटूरे वाले, आशा गोस्वामी, किशन कुमार उर्फ बबलू, नरेश कुमार, शेषांक, गोपाल भैया सहित सेकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment