नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली. जाफराबाद स्थित हेड ऑफिस में ऑल इंडिया जमीअत उल कस्सार समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें मेरठ निवासी एसपी नेता मेहमूद इकबाल कस्सार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान बधाई देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मेहरुद्दीन कस्सार, लाल मोहम्मद कस्सार, अब्दुल हमीद कस्सार हसनपुर, ताहिर कस्सार, हाजी दीन मोहम्मद, सलीम कस्सार, डॉ असलम कस्सार, जाहिद रफी आदि रहे.
No comments:
Post a Comment