नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. मुंबई में स्थित सोहा फिल्म्स के ऑनर लियाकत अली शेख जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड सिंगर जावेद अली के गीत इश्क कि स्याही अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन के साथ किया है।और आगे भी बड़े बड़े प्रोजेक्ट साथ में करेंगे। बतौर प्रोड्यूसर भी लियाकत अली शेख अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस को संपूर्ण रूप से सहयोग देंगे। आने वाली वेबसीरिज, और फीचर फिल्म,म्यूजिक एल्बम्स, शॉर्ट फिल्म्स, इत्यादि में भी बतौर प्रोड्यूसर अपनी भूमिका निभाएंगे।और आर्थिक रूप से j लियाकत अली शेख अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस को अपना सहयोग देंगे।और भविष्य में बहुत बड़े बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटी को लेकर फिल्म्स,एल्बम्स,इत्यादि का निर्माण करेंगे।
No comments:
Post a Comment