नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की निशुल्क प्रतिदिन चलने वाली पाठशाला में पढ़ाकर जो मन को सुकून मिलता है, उसकी कोई कीमत नहीं.
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि ये पाठशाला मुख्य रूप से गरीब, असहाय, पढ़ने में कमजोर, स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़कर उनके जीवन को सवारने के उद्देश्य से शुरू की गईं है. फाउंडेशन की जिला उपाध्यक्ष अनुराधा जोशी ने बताया कि घरों में काम करने वाली महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है कि आपका जीवन तो शिक्षा के अभाव में जैसे तैसे बीत गया, अब आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनके जीवन को संवार सकती हो, काम पर जाने से पहले गरीब महिलाएं बच्चों को सदभावना पाठशाला में पढ़ने के लिए छोड़ जाती हैँ और काम से लौटते हुए घर ले जाती हैँ, जिला कोर्डिनेटर पुष्पा चिकारा ने बताया कि इस तरह से बच्चे लड़ाई, गाली देना बुरी आदतों से बचे रहते हैँ, इस पाठशाला में सभी कोर्स भी निशुल्क हैँ जैसे सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग, डांस, पार्लर कोर्स, गिटार प्रशिक्षण, जिला उपाध्यक्ष रीना शर्मा ने बताया कि इन कोर्स को करके महिलाएं रोजगार के रूप में अपना कर आत्मनिर्भर बन सकती हैँ,
आज की पाठशाला में डॉ पूनम गोयल (सेवानिवृत प्रधानाचार्य), नृत्यशाला संचालिका और शिक्षिका नीरज भारद्वाज और नॉएडा से आईं वंदना चौधरी बच्चों को अपने आशीर्वाद से सिंचित करने आईं, डॉ पूनम गोयल बच्चों के लिए रजिस्टर, पेंसिल और कलर लेकर आईं जिन्हें पाकर बच्चे बहुत खुश हुए, फाउंडेशन के सचिव राघव कौशिक ने बच्चों से पूछा वो क्या बनना चाहते हैं, किसी ने डॉ, इंजीनियर, टीचर, पुलिस, पाइलेट और बॉर्डर पर जाकर दुश्मन को मरना चाहते हैँ, पाठशाला में अब तक 55 बच्चों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैँ.
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हमारी पूरी टीम इन बच्चों के सपने साकार करने में पूरी तरह कृतसंकल्प है सहयोग देने वाले सभी साथियोंवका बहुत बहुत आभार.
No comments:
Post a Comment