सपना साहू
नित्य संदेश, इंदौर। डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता समारोह 12 जनवरी को श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति में आयोजित
होगा. कार्यक्रम में देश भर से प्राप्त प्रविष्टियों में से चयनित कहानियों को
पुरस्कृत किया जाएगा. यह कहानी प्रतियोगिता का
द्वितीय वर्ष है. इस अवसर पर प्रख्यात कवि डॉ. आशुतोष दुबे और प्रशासनिक
अधिकारी सपना लोवंशी अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
No comments:
Post a Comment