अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती डेन्टल कॉलिज एवं अस्पताल के लोक दन्त स्वास्थ्य विभाग एवं मास्टर माइन क्लब द्वारा इनोवेटिव कॉन्क्लेव कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेज. जन. प्रो. डॉ. जी के थपलियाल, सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डॉ. निखिल श्रीवास्तव एवं अन्य विभागाध्यक्षों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस इनोवेटिव कॉन्क्लेव में 31 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की ।
इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप मेें डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. लुभान सिंह, डॉ.मुकेश रुहेला, अनिरुद्ध श्रीवास्तव, डॉ. अरुण बंसल, डॉ. आशिमा, डॉ. सुमिता सिंह, डॉ. प्रभात, डॉ. निशा राणा, डॉ. रूपेश पांडे, डॉ. विनिता निखिल, डॉ. नागराजू, डॉ0 मोनिश रेड्डी, डॉ. विवेक राणा, डॉ. सुहासनी, डॉ. संचित प्रधान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम के उपरान्त विजेताओं को स्मृति-चिह्न एवं प्रमाणपत्र प्राचार्य डॉ. निखिल श्रीवास्तव द्वारा दिए गए।
इस कार्यक्रम में प्रथम फैकल्टी पुरस्कार डॉ. सचिन गुप्ता, द्वितीय डॉ. अमित खेडा, पीजी पुरस्कार प्रथम डॉ. नेन्सी, द्वितीय डॉ. सिमरनजीत, यूजी पुरस्कार प्रथम शेयांश, द्वितीय पुष्पराज, तृतीय मरयम आलिया एवं कन्सोलेसन पुरस्कार प्रथम डोलवी द्वितीय, पुष्पराज अवजीत प्रथम शेयांष द्वितीय, पुष्पराज कृष्णनम को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राचार्य डॉ. निखिल श्रीवास्तव, डॉ. एन.के. साहू, डॉ प्रदीप राघव, डॉ. मयूर, डॉ. विजय वधावन, डॉ. मोहनीश मुछाल, डॉ. सुपूर्णा, इन्टर्न, मनप्रीत, अन्नाया, अर्चिता, रिया, तानिया, संजना, विषु राजश्री, संजना का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment