नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पीवीआर सिनेमा जूहू मुंबई में कहो ना प्यार है फिल्म का प्रीमियर हुआ. जिसमें मेरठ के जूनियर सनी देओल को भी इनवाइट किया गया.
जूनियर सनी देओल ने बताया कि बॉलीवुड सुपरस्टार अमीषा पटेल ने उनको बुलाया था. वही सभी के बीच मेरठ के जूनियर सनी देओल (टीवी कलाकार) ने गदर फिल्म के डायलॉग भी सुनाएं और अमीषा पटेल की खूब तारीफ की. अमीषा पटेल ने राजीव को भी बधाई दी और कहा कि आप हमेशा खुश रहें और आप ऐसे ही तरक्की करते रहें.
No comments:
Post a Comment