Breaking

Your Ads Here

Sunday, January 12, 2025

नम आंखों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद को दी आख़री विदाई


अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व देश के दिग्गज सेकुलर नेता डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के इंतक़ाल पर उनके जनाज़े में देश के सियासी, समाजी व हर वर्ग के लोगो ने शामिल होकर उन्हें आखरी विदाई दी। उनकी जनाज़े की नमाज़ शाही ईदगाह में शहर क़ाज़ी क़ारी जैनुर साजिद्दीन ने अदा कराई। 

इस दौरान सांसद इमरान मसूद, सांसद राजकुमार सांगवान, शोभित अग्रवाल, विधायक शाहिद मंजूर, विधायक रफीक़ अंसारी, शायर नवाज़ देवबंदी, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, सरदार कर्मेन्द्र सिंह, चौधरी यशपाल सिंह, राहुल गांधी के आर्थिक सलाहकार साकिब अली, जेएनके बैंक के डॉयरेक्टर आरएन विश्नोई, अमित पाहवा, शायर इक़बाल अज़हर, यूपी पीडब्ल्यूडी के पूर्व एमडी मसर्रत नूर खान, अनम शेरवानी, एडवोकेट जीएस धामा, इज़हार खान, आदिल चौधरी, वकील अहमद, डॉ सरताज अहमद आदि सहित देश की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल रही। हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर उन्हें आखरी विदाई दी। कांग्रेस सेवादल ने भी झंडे के साथ उन्हें विधिवत सलामी दी।

बिहार के गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद खान, गुलाम नबी आजाद, रीता बहुगुणा जोशी व अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वीसी प्रोफेसर नईमा ख़ातून ने उनके बेटे बदर महमूद व फ़ैज़ महमूद से फोन कॉल के ज़रिए दुख ज़ाहिर किया। देर रात तक उनके घर पर चाहने वालो का तांता लगा रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here