Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 21, 2025

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का हुआ आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. कैट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें यशोदा सुपर स्पेश्यलिटि हॉस्पिटल कौशाम्बी गाजियाबाद के कुशल चिकित्सकों व उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। कैम्प में बी०पी०, शुगर, ई०सी०जी० आदि अनेक रोगों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा बड़ी सूक्ष्मता से की गयी। 

इस शिविर में चिकित्सीय सलाह व परामर्श की दृष्टि से जनरल फिजिशियन, आहार विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट आदि अनुभवी चिकित्सकों का मार्गदर्शन व महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई। इस कैम्प में सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अलावा 150 से अधिक अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी अपनी जांच कराई एवं स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां लेते हुए मेडिकल सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाया। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक हॉस्पिटल की मशहूर गाइनाकोलोजिस्ट डॉ. स्नेहा मिश्रा ने कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं एवं लेडी टीचर्स को शरीर में होने वाले उतार-चढ़ाव एवं उनकी समस्याओं को सुना व उनकी समस्याओं का समाधान भी बताया। जिसमें मुख्य रूप से उन्होंने व्यायाम, संतुलित भोजन व वजन को मेंटेन रखना।

शिविर में शामिल होने वाले मार्केटिंग हेड गोपाल यादव, आशीष गर्ग, अमित अग्रवाल, डॉ. आशीष कुमार जनरल फिजिशियन, डॉ. मेचा अरोडा, डॉ. भावना डाईटिशियन, डॉ. प्रीति. फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग से राकेश, मनीष, संजीत, दीपक आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं स्कूल के शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान रहा। अन्त में प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने डॉक्टर्स की टीम का आभार व्यक्त दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here