Breaking

Your Ads Here

Friday, January 24, 2025

चैंपियन बनने पर जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल.हापुड़ की टीम सम्मानित



क्रिकेट कोच अतहर अली को भी सम्मानित किया गया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ/हापुड़। 13वें आल इंडिया 20-20 हेमा कोहली मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, जिसमें सीनियर एवं जूनियर में कुल 25 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल हापुड़ ने जूनियर श्रेणी में जीत दर्ज कर क्रिकेट-कप अपने नाम किया। 

जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, हापुड़ के मैदान पर शुक्रवार को विद्यार्थियों की टूर्नामेंट में प्रस्तुति पर ट्राफी तथा सर्टीफिकेट प्रदान करते हुए स्कूल चेयरमैन डा. ललित भारद्वाज, सचिव अनुभव अग्रवाल, कोषाघ्यक्ष राहुल दास, निदेशक रितिक अग्रवाल एवं स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री आरती कुमार ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा क्रिकेट कोच अतहर अली को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खेल विभाग की तरफ से विकास तौमर, सुश्री पायल गोयल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री आरती कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हेमा कोहली टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करके न सिर्फ स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। प्रधानाचार्या ने बच्चों को खेलों के साथ पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here