नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गढ़ रोड स्थित एक होटल में टीबी चैम्पियन व उनके अनुभव को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीएमओ, डीटीओ समेत विभाग के अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का मुख्य एजेंडा ये रहा है। कैसे हम देश को टीबी मुक्त कर पाए। इस दौरान टीबी की बीमारी को मात दे चुके टीबी मरीजों ने अनुभवों को शेयर करते हुए यह भी बताया कि वह लोगों में किस प्रकार के टीबी के प्रति जागरूकता फैला रहे है। इस दौरान सीएमओ डा अशोक कटारिया ने कहा के जन जागरूकता से ही टीबी मुक्त भारत हो पााएगा। टीबी की बीमारी को छिपाए नहीें वरन पास के सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र पर इसकी जांच करा कर निशुल्क उपचार कराए।
ग्रामीण समाज विकास केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए कहा देश से टीबी को मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 7 दिसम्बर से 24 मार्च सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है। इसमें जोखिम वाली जनसंख्या में साठ साल से अधिक आयु वाले व्यक्ति, कुपोषित व्यक्ति, पुराने टीबी रोगी, टीबी रोगी के साथ रहने वाले व्यक्ति, डायबिटीज, एचआईवी ग्रस्त व्यक्ति व नशा (ध्रुमपान व शराब ) करने वाले व्यक्ति शामिल है। उन्होंने बताया सिफ खांसी ही टीबी के लक्षण नहीं है। दो सप्ताह तक खांसी, बुखार, सीने में दर्द, भूख न लगना, गर्दन में गिल्टी / गांठ ,बांझपन आदि, वजन कम होना, मुंह से खून का आना, थकान, सांस लेने में दिक्कत, रात में पसीने आना टीबी के लक्षण हो सकते है। उन्होंने कहा अगर किसी मे इस तरह के लक्षण दिखाई दे तो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच कराएं। उन्होंने बताया टीबी जांच व उपचार पूरी तरह निशुल्क है। उन्होंने बताया अब सरकार ने टीबी मरीजों को मिलने वाली रकम को 500 रुपये से बढ़ा कर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है।
इस मौके पर डीसीपीएम हरपाल सिंह ने कहा कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। इसका उपचार संभव है। टीबी का लक्ष्ण दिखाई तो लापरवाही कतई न करें। चिकित्सक की सलाह लेकर उपचार कराए।
टीबी को मात दे चुके टीबी चैम्पियन संजय कुमार, आरिफ, आदि ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि उन्होनें कैसे उपचार करा कर टीबी को मात दी। उन्होंने बताया कि वह देश को टीबी मुक्त के अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता कर रहे है। संस्था के सचिव मेहर चन्द ने बताया बताया टीबी विभाग के साथ मिलकर संस्था टीबी को देश से समाप्त करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान ग्रामीण क्षेत्र में चला रही है।लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता दिखाई दे रही है।
इस मौके उप क्षय रोग अधिकारी डा विपुल कुमार,डा. कांति प्रसाद, एमओआईसी मवाना डा अरूण कुमार, दौराला एमओआईसी डा सचिन कुमार ,अजय सक्सेना, शबाना बेगम, रेशमा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment