Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 15, 2025

हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची जीडी गोयंका हापुड़


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आईटीआई साकेत क्रिकेट मैदान में चल रहे 13वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को एक सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें जीडी गोयंका हापुड़ की टीम ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं खराब मौसम के चलते दूसरा मैच पूरा नहीं हो सका। बृहस्पतिवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच की एक इनिंग व फाइनल मैच खेला जाएगा।

पहले सेमीफाइनल मैच में जीडी गोयंका हापुड़ की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इसमें यश ने 42 व एकलव्य ने 38 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में ब्रह्मजोत ने दो, रुद्राक्ष ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडी गोयंका हापुड़ की टीम ने 18.1 गोवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जीडी गोयंका ने दो विकेट से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। टीम की ओर से ब्रह्मजोत ने 54, रुद्राक्ष ने 36 व पार्थ ने 30 रन की पारी खेली। 

दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी बी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 140 रन बनाए। इसमें सुबहान ने 46, सौरभ ने 48 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में शाहजेब व वैभव ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके बाद खराब मौसम के चलते दूसरे सेमीफाइनल मैच में दूसरी इनिंग नहीं हो सकी। 

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच की दूसरी इनिंग और इसके बाद फाइनल मैच का आयोजन होगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here