नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 'युवा महोत्सव 'के अंतर्गत प्रो. स्वर्णलता कदम एवं डॉ. नीता सक्सेना के संयुक्त संयोजन में 'स्वरचित कविता प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया. छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति को ऊर्जा का अपार स्रोत मानते थे। ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा प्रकट होती है। निर्णायक मंडल में डॉ. पारुल मलिक एवं डॉ. मनीषा भूषण रहीं। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा-- यशिका (एम.ए. द्वितीय वर्ष) एवं निकिता (एम ए द्वितीय वर्ष) प्रथम स्थान पर, शीतल कुमारी( बी ए प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान पर, बुशरा नईम( एम. ए. द्वितीय वर्ष) एवं सोनी चौहान( एम ए द्वितीय वर्ष ) तृतीय स्थान पर रहीं। युवा महोत्सव प्रभारी डॉ. राधा रानी की शानदार उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment