Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 15, 2025

एनसीसी इकाई द्वारा किया गया भारतीय थलसेना दिवस का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में बुधवार को एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेन्दर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन प्रो. लता कुमार के संयोजन में भारतीय थल सेना दिवस मनाया गया।
       
इस अवसर पर कैडेट्स ने थल सेना के पराक्रम पर आधारित आकर्षक पोस्टर निर्मित किए और भारतीय सेना के शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करते हुए अपने विचार प्रकट किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट महक जायसवाल ने, द्वितीय स्थान लांस कॉरपोरल पायल ने एवं तृतीय स्थान कैडेट मुस्कान तथा सोनम ने प्राप्त किया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने कैडेट्स को थल सेना दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत में थल सेना दिवस देश के जांबाज सैनिकों  की शहादत पर गर्व करने का दिवस है। यह दिन देश की एकता व अखंडता के प्रति संकल्प और भारतीय सेना की अंग्रेज़ी सेना से मुक्ति का दिवस है। 15 जनवरी, 1949 के बाद ही भारतीय सेना ब्रिटिश शासन से पूरी तरह मुक्त हुई थी, इसीलिए 15 जनवरी को थल सेना दिवस के रूप में घोषित किया गया। साथ ही इस दिन भारतीय सेना के सर्वोच्च अधिकारी के .एम. करिअप्पा को भारतीय सेना का फील्ड मार्शल बनाया गया था। 

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एनसीसी इकाई को थल सेना दिवस की बधाई दी। कैप्टन प्रो.लता कुमार ने कार्यक्रम का संयोजन किया और कैडेट्स को शुभकामनाएँ दीं। आयोजन में 21 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here