नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भूगोल विभाग (चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय) द्वारा प्री पी.एच. डी छात्र-छात्राओं के लिये " ओरियंटेशन प्रोग्राम (अभिविन्यास कार्यक्रम)" का आयोजन किया गया। इस प्री पी.एच.डी कोर्सवर्क के संयोजक प्रोफेसर परमजीत सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप-कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता और कला संकाय के डीन, डायरेक्टर ऑफ एकेडमिक्स प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा थे। कार्यक्रम में प्रोफेसर परमजीत सिंह ने अपने विचार रखते हुये शोधार्थियों के शोध के महत्वपूर्ण सिद्वांतों कि जानकारी दी। साथ ही कोर्सवर्क में आगामी क्लासेस की अनुसूची व विशेषज्ञों के बारे में जानकारी दी। प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने भूगोल विषय में शोध के महत्व को बताया और साथ ही भूगोल विषय में अपनी व्यक्तिगत रुचि तथा उच्च शिक्षा में पी.एच.डी की भूमिका की जानकारी दी। प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता उच्च गुणवत्ता और नए आयामों पर शोध करने पर अपने विचार प्रस्तुत किए साथ ही छात्र-छात्राओं से शोध में पूर्ण समर्थन, समर्पण और समन्वय से प्री-पीएचडी पाठ्यक्रम के सफलता की अपेक्षा की।
कार्यक्रम में भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपशिखा शर्मा ने भी शोध में सिनॉप्सिस, साहित्य की समीक्षा, अनुसंधान के उद्देश्य से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के उपरांत दो लेक्चर हुए जिसमें एक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीपशिखा शर्मा और दूसरा प्रोफेसर परमजीत सिंह ने किया जिसमें शोध के 25 छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।
कार्यक्रम में डॉ शालू, डॉ शेयरी चौधरी, डॉ आशु और शोधार्धी मयंक गुप्ता में उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment