नित्य संदेश ब्यूरो
लखनऊ। जुल्फेकार पुत्र फय्याज पता-25 जैदी फार्म थाना नौचन्दी, इमरान पुत्र मक्सूद पता-गड्डे वाली मस्जिद इस्तीफाक नगर थाना लिसाड़ी गेट ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर बताया कि गत 08 सितंबर 2022 को दिलशाद पुत्र शौकत निवासी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट ने उससे 1200 वर्ग गज जमीन (प्लाट) स्थित ऐरा गार्डन के पीछे की भूमि का 4900 रुपये साल प्रति गज के हिसाब 58,88,000/- तय किया था तथा समस्त धनराशि एक साल छः महीने में किस्तों में देना तय हुआ था। प्रार्थीगण ने अपनी गांव की जमीन व मकान आदि बेचकर 8 सितंबर 2021 को 20,00,000/- रुपये, 18 दिसंबर 2022 को 15,00,000/- रुपये, 16 जून 2022 को 10,00,000/- रुपये, 9 अगस्त 2022 को 6,00,000/- रुपये व 08 नवंबर 2022 को 2,50,000/- रुपये कुल रकम अंकन 57,30,000/- रुपये दिलशाद पुत्र शौकत को नकद अदा कर दिये, जिसमे मौजूद गवाह सईद पुत्र जकिया निवासी खुशहाल नगर, रायसाहब पुत्र शफीक निवासी इस्तीफाक नगर से प्राप्ति की बाबत दिलशाद, शौकत ने अपनी पार्षद की मोहर लगाकर रसीद बनाकर सारे कागज पर हस्ताक्षर करके प्रार्थीगण को दे दिये, परन्तु 1200 वर्ग गज उक्त जमीन का कब्जा प्रार्थीगण को अभी तक नहीं दिया,
परन्तु प्रार्थीगण ने जब जमीन का बैनामा कराने को कहा तो दिलशाद पुत्र शौकत ने कहा कि जमीन के नाम होने के कारण बैनामा करने में हेतू समय लगेगा और यकीन एंव विश्वास दिलाया कि आप बेफिक्र रहो आपसे बकाया अंकन 1,50,000/- रुपये लेकर जल्दी ही बैनामा करा दूंगा. जमीन का कब्जा तो मैंने आपको दे ही दिया है परन्तु दुर्भाग्यवश दिलशाद पुत्र शौकल की मृत्यु हो गयी, दिलशाद पुत्र शौकत की मृत्यु के बाद उसके भाई उमर के मन में बईमानी आ गयी और अब उमर बैनामा नहीं होने दे रहा है तथा जमीन पर कब्जा का प्रयास कर रहा है।
No comments:
Post a Comment