अजय चौधरी
नित्य संदेश, साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में इंफोसिस द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और संबंधित कंप्यूटर साइंस एलाइड ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कंपनी ने चयन प्रक्रिया के तहत पहले रिज्यूमे शॉर्टलिस्टिंग की, जिसके बाद ऑनलाइन लिखित परीक्षा और अंतिम चरण में एचआर इंटरव्यू आयोजित किया। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए कुल 60 छात्र-छात्राओं का फाइनल चयन किया गया। चयनित छात्रों को कंपनी ने 3.6 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज ऑफर किया।
संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मिनाक्षी शर्मा, और प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के छात्रों की कड़ी मेहनत और संस्थान की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता का परिणाम है।
डायरेक्टर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कॉलेज छात्रों को न केवल तकनीकी शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि उन्हें उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करने में भी मदद करता है। उन्होंने चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा की संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड हर साल बेहतर हो रहा है, और यह कॉलेज के छात्रों के लिए भविष्य की नई संभावनाओं के द्वार खोलने में मददगार साबित हो रहा है।
No comments:
Post a Comment