Breaking

Your Ads Here

Monday, January 13, 2025

कुरैशी क्लब ने जीता लावड़ क्रिकेट लीग का फाइनल मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। कस्बा लावड़ मे सोमवार को नैशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रिज़वी क्लब और कुरैशी क्लब के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया, जिसमे जिसमें कुरेशी क्लब ने शानदार जीत हासिल की, वहीं जिला पंचायत के वार्ड 6 से उम्मीदवार वाइज अब्बास रिज़वी ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फीता काटकर फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया।

फाइनल मुकाबले में रिजवी क्लब के कप्तान सुहेल रिजवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 115 रन ही बना सकी। रिजवी क्लब की शुरुआत काफी अच्छी रही, उन्होंने तीन ओवर में 27 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद लगातार एक के बाद एक विकेट गिरता चला गया। जवाब में कुरैशी क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में चार विकेट खोकर 116 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया. उनकी ओर से शहजाद कुरैशी ने 28 बॉल में 28 रन, शाह आलम ने 34 बॉल में 31 रन और कप्तान जावेद ने 21 बॉल में 20 रन बनाए। कुरैशी क्लब की ओर से सैफु ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए मैंन ऑफ द मैच दिया गया। 

वही मैंन ऑफ दा टूर्नामेंट मुस्तकीम क्लब के अजमल साहिर को दिया गया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाए। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 6 से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार वाइज अब्बास रिज़वी ने फाइनल में पहुंची. दोनो टीमों को ट्रॉफी और इनामी राशि देते हुए उन्हें सम्मानित किया। वही टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन एमपायरी करने वाले मास्टर आशु अब्बासी को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान नेशनल क्रिकेट ग्राउंड के ओनर हाजी इमरान, संचालक शादमान सिद्दीकी, समाज सेवी रियासत, शहजाद सिद्दीकी, हादी, शहजाद, जावेद, शाह आलम, सद्दाम के अलावा कस्बे व क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here