नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के ग्राम आरनवली निवासी युवक राहुल वाल्मीकि पुत्र धर्मवीर वाल्मीकि की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.राहुल ऑटो से मेरठ जा रहा था, तभी मेरठ रोहटा मार्ग स्थित दिलावरा कट थाना कंकरखेड़ा पर एक अज्ञात ट्रेक्टर की टक्कर लगने से ऑटो में बैठे राहुल की मौके पर मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुचे जिला पंचायत सदस्य सपा नेता सम्राट मलिक ने प्रशाशनिक व पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर राहुल के परिवार को पूर्ण सहयोह व मदद का आश्वासन दिलाया.
No comments:
Post a Comment