Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 14, 2025

विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर वितरित किए

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एन. ए. एस. इंटर कॉलेज के सभागार में विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर वितरित किया गया। इस स्वेटर वितरण समारोह में विद्यालय के प्रबंधक अमित शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

स्वेटर वितरण का यह कार्यक्रम नानक चंद ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। विद्यालय में अध्यनरत कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के दुर्बल आय वर्ग के छात्रों को यह स्वेटर प्रदान किए गए। प्रबंधक अमित शर्मा ने छात्रों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे कभी भी गरीबी को अपनी कमजोरी ना बनाएं, अमीरी गरीबी तो दुनिया का दस्तूर है।ऐसी दशा में उन्हें कोई भी असुविधा होती है, तो वे तुरंत प्रिंसिपल के माध्यम से प्रबंध समिति के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। 

प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने इस तरह के परहितकारी कार्यों को समाज के लिए अनिवार्य बताया और यह भी कहा कि ईश्वर इस तरह के कार्यों के माध्यम से ही दीन-हीन लोगों के मध्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ध्यानी, वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार शर्मा, दीपक शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, चरन सिंह, अश्वनी कुमार, संतोष कुमार, डॉ लीना रस्तोगी, डॉ सत्य प्रकाश शुक्ल, ए.एन.ओ. डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सोहन पाल सिंह, रंजीत कुमार पटेल, अक्षय पाराशर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजीत चौधरी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here